इस दिन रिलीज़ होगा टाइगर का पहेला गाना

 सब लोग टाइगर ज़िंदा है मूवी का इंतजार कर रहे है। इस बीच टाइगर ज़िंदा है का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद सब लोग टाइगर के गाने का इंतजार कर रहे है। इस बीच अली अब्बास जफर ने अपने इंस्टाग्राम के एकाउंट पे कुछ खास तस्वीरें सेर की है। जिसमे कटरीना कैफ काफी हॉट अंदाज में नज़र आ रही है।
आपको बता दे कि यह तस्वीरे ग्रीस की है। हालही में सलमान खान और कटरीना कैफ गाने की शूटिंग के लिये ग्रीस में गये है। यह गाने को बिग बॉस 11 के प्लेफॉर्म पर रिलीज़ करने वाले है। यह सॉन्ग को सबसे अधिक रुपये खर्च करके फिल्माया गया है। यह गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ काफी रोमांटिक मुद में नज़र आने वाले है। आपको बता दे कि यह मूवी में एक्शन ज्यादा होने वाला है और रोमांस काफी कम रहने वाला है।

टाइगर ज़िंदा है में करीब 4 सॉन्ग होने वाले है। जिसमे से एक स्वेग से करंगे सबका स्वागत है। यह सॉन्ग इस हप्ते में रिलीज़ होने वाला है। यह सॉन्ग 20 तारीख को रीलीज़ हो सकता है। यह माना जा रहा है। अब इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सॉन्ग काफी मजेदार होने वाला है।

No comments