'टाइगर ज़िंदा है' पहुंची टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में, देखें पूरी लिस्ट नंबर 2 हैरान कर देगा

साल 2017 बॉलीवुड के लिए काफी खराब रहा। जहाँ साल की शुरआत में कुछ बड़े स्टार जैसे शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फिल्में एवरेज रहीं तो वहीं अन्य सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती रहीं। बाहुबली 2 के बाद लोग काफी खुश हुए लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा वक़्त या गया जब सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्में फ्लॉप हुयीं फिर टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री को राहत मिली और जाते जाते सलमान खान ने यह साल भी ब्लॉकबस्टर बना दिया फिल्म "टाइगर ज़िंदा है" से।
"टाइगर ज़िंदा है" ने भारत में अब तक कुल 328 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और फिल्म की पूरी कमाई अब 539 करोड़ रुपये हो चुकी है जिसके बाद फिल्म बजरंगी भाईजान से आगे निकल कर अब बॉलीवुड की टॉप 5 सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक बन गयी है। तो आईये आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की अब तक की 10 सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट।
पहले स्थान पर बेशक बाहुबली 2 है जिसने भारत में 1117 करोड़ की कमाई की है तो वहीं दूसरे नंबर पर कोई और नहीं बल्कि फिर से बाहुबली द बेगिनिंग है 420 करोड़ रुपए की कमाई के साथ। तीसरे स्थान से शुरू होता है बॉलीवुड जिसमें सबसे आगे है दंगल जिसने भारत में 387 करोड़ की कमाई की।
आगे की लिस्ट कुछ यूं है पीके की 340 करोड़ इसके बाद "टाइगर ज़िंदा है" के 328 करोड़ उसके बाद आती है बजरंगी भाईजान जो हाल ही में एक स्थान नीचे हो गयी है जिसने कुल 320 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद कोई और नहीं बल्कि सलमान की फिल्म सुल्तान है जिसने 300 करोड़ की कमाई की, उसके बाद एक बार फिर आमिर खान की फिल्म धूम 3 जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 284 करोड़ कमाए और फिर आती है भारत की सबसे सफल सुपर हीरो फिल्म क्र्रिश 3 जिसने 244 करोड़ कमाए थे और आखिर में आती है सलमान खान की फिल्म किक जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 235 करोड़ की कमाई की।

No comments