‘भारत’ सलमान खान की अगली फिल्म, बजट सुनकर उड़ जाएंगे होश

मुंबईः फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद सलमान खान एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाले हैं। सलमान की इस साल ईद पर एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली हैं। खबर है कि ये फिल्म सलमान की सबसे महंगी फिल्म होगी।खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, ‘भारत’ 2014 में आयी साउथ कोरियन फ़िल्म ‘ओडे टू माई फ़ादर’ का आधिकारिक रीमेक है। वही फिल्म मेकर्स का कहना है कि, भारत’ के स्क्रीनप्ले में बदलाव करते हुए इसे हिंदुस्तानी नज़रिए से दिखाया जाएगा। जो कि, 1947 से शुरू होकर 2000 में ख़त्म होगी।

खबरों की माने तो फ़िल्म सलमान के जीजा जी अतुल अग्निहोत्री को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबर ये भी है कि, अली अब्बास जफर इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाना चाहते हैं। यही नहीं बल्कि, कहा जा रहा है कि, फिल्म का बजट भी लगभग 200 करोड़ रखा गया है। गौरतलब है कि, अली अब्बास जफर और सलमान खान इससे पहले फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर चुके है। अब ये फिल्म सलमान और अली की तीसरी फिल्म होगी। दिलचस्प बात तो यह है कि, इस फिल्म में सलमान खान का अलग-अलग लुक होगा। फिलहाल तो सलमान रेस 3 को लेकर बिजी है।

No comments