जिन्दगी में एक बार जरुर देखे सलमान खान की ये फिल्मे

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिन्दा है की सफलता के बाद अब सलमान खान एक बार फिर एक एक्शन से भरपूर फिल्म करने जा रहे है. रेस 3 में अब सैफ अली खान को रिप्लेस कर सलमान खान को रखा है. इस फिल्म में लम्बे समय के बाद बॉबी देओल की भी एंट्री की गई है. तो आज हम सलमान खान की उन एक्शन फिल्मो के बारे में बात करने जा रहे है जो 2008 से पहले लोगो द्वारा पसंद की गई थी.
तुमको ना भूल पायेगे

सन 2002 में आयी इस फिल्म ने लोगो के दिलो पर जमकर राज किया. सलमान खान की यह पहली फिल्म थी जिसमे लोगो ने उनके सिक्स पैक को पसंद किया था. इस फिल्म में सलमान खान अपने दोस्त के धोखे के कारण अपनी याददाश्त और प्यार खो बैठते है.
तेरे नाम

सन 2003 में आयी ने भी लोगो के दिलो को छू लिया था. इस फिल्म में सलमान खान का हर स्टाइल लोगो को पसंद आया जिसके बाद हर गली में कोई न कोई सलमान बना फिरता था.
गर्व

सन 2004 में आयी इस फिल्म में सलमान खान ने एसीपी अर्जुन रानावत की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में सलमान खान के दमदार अभिनय व आक्रामक स्टाइल को लोगो ने खूब पसंद किया.

अगर अभी तक आपने सलमान खान के इन फिल्मो में से किसी फिल्म को नहीं देखा है तो आपको इन्हें जरूर देखना चाहिए.

इन सभी फिल्मो में से आपको सलमान खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है ? कमेंट करके बताये.

loading...

No comments