सलमान खान को सपोर्ट करने के लिए इस एक्‍ट्रेस को मिली जान से मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज

काला हिरण शि‍कार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई. 2 दिन जेल में रहने के बाद सलमान खान को जमानत पर रिहा कर दिया था. इस फैसले से खुश कई एक्‍टर्स ने सलमान खान को मिली बेल का सपोर्ट किया था. फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंदलाल को पि‍छले कई दिनों से जान से मारने की धमकी के साथ ही अश्लील मैसेज भी आ रहे थे. एक्ट्रेस ने इन धमकियों के पीछे बिश्नोई समाज को जिम्मेदार ठहराया है. एक्‍ट्रेस ने धमकियों से तंग आकर बिश्नोई समाज के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब कुनिका ने काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के खिलाफ एक बयान दिया. कुनिका ने  कहा था कि बिश्नोई समाज खुद शिकार करता है. एक टीवी शो में काले हिरण शिकार मामले पर डिबेट हो रही थी. जिसमें कुनिका ने कहा था कि सलमान को सजा दिलाने की बजाय बिश्नोई समाज को उन्हें एक उदाहरण की तरह लेना चाहिए और सलमान की बेल का विरोध नहीं करना चाहिए.


इसी बात में आगे बोलती हुई कुनिका ने कहा था कि बिश्नोई समाज खुद शिकार करता है. ये ठीक उसी तरह से है जैसे एक मांसाहारी समाज में शाकाहारी लोग होते हैं. कुनिका के इस बयान के बाद से उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे. कुनिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी सारे ट्वीट किए हैं. 

कुनिका के मुताबिक कोई संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने फोन पर उनसे मांफी मांगने को कहा और मेरे मना करने के बाद से धमके भरे फोन आने लगे. कुनिका को फेसबुक पर भी धमकी भरे मैसेज आए हैं. जिसके बाद कुनिका को पुलिस में FIR दर्ज करानी पड़ी. 


Recommended articles
loading...

1 comment: