10 का दम: पहले सीजन की विजेता विपुला रैना की ऐसी हो गई हालत, फिर आना चाहती हैं शो पर
दस का दम सीजन-1 में जीती गई इनामी धनराशि से विपुला ने अपने लोन चुकाए और पैसा पति के बिजनेस में लगाया, लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है.
दिव्या पाल
हर तरफ लाइट्स. माथे पर पसीना. सुपरस्टार सेलिब्रेटी. सैंकड़ों दर्शक. सवालों की झड़ी और फिर एक
बड़ी इनामी धनराशि. ये सब हुआ था दस का दम की पहली कॉमनर विजेता विपुला रैना के साथ. साल 2008 की बात है. दस साल बीत चुके हैं. सलमान खान के साथ दस का दम का पहला सीजन लॉन्च हुआ था. इसके बाद साल 2009 में ही इस शो का दूसरा सीजन भी आया. लेकिन तीसरे सीजन के लिए इस रियल्टी शो को नौ साल इंतजार करना पड़ा. इस शो का पहला एपिसोड सभी ने देख लिया होगा, लेकिन हम आपको फ्लैशबैक में ले जाकर सुना रहे हैं पहले सीजन की पहली कॉमनर विनर की कहानी.
जिस कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने इस खेल को खेला और फिर जीतने के बाद जिस तरह सबकी आंखों
से आंसू छलक पड़े, उसे शायद ही उस एपिसोड को देखने वाला कोई भी दर्शक भुला सकता है.
विपुला दस का दम में भाग नहीं लेना चाहती थीं. उनकी मम्मी ने उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने
सवाल का जवाब दिया और वो ऑडिशन के लिए चुन ली गईं. उनसे पूछा गया कि शादी की रात को
कितने प्रतिशत भारतीय दूध पीते हैं. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया और फिर भूल गईं. वो अपनी
जिंदगी में व्यस्त हो गईं और तभी उन्हें कॉल आया कि वो सिलेक्ट हो गई हैं. उन्हें कनॉट प्लेस बुलाया
गया था. वो काफी देर से पहुंची, लेकिन फिर भी उनका ऑडिशन हो गया और उन्हें शो में भाग लेने
का मौका भी.
अब दस साल बाद विपुल जब हमें मिलीं, तो उनकी उम्र 57 साल हो चुकी है. उनका कहना है कि
जीती गई सारी रकम खर्च हो गई है. अब उनके सिर पर छत भी नहीं है. अब भी वो नौकरी ढूंढने के
लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी कार भी बेच चुकी हैं. उनकी मौजूदा हालत काफी
खराब है.
उन्होंने शो से जीती गई सारी राशि अपने पति के बिजनेस में लगा दी थी. उनके बच्चे भी उनसे इस
बात पर नाराज हो गए. मगर विपुल का कहना है कि वो जानती थीं कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं
होगा, मगर फिर भी उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है.
उस वक्त विपुला एक फ्रीलांस कंसल्टेंट थीं. उन्हें कई तरह के लोन चुकाने थे. उन्होंने बताया , उस
समय मैंने घर की रजिस्ट्री कराने के लिए भी लोन लिया था, वो भी उतारा. पर्सनल लोन भी लिया था.
कार की ईएमआई देनी थीं, वो भी उतारीं. अब मैं फिर एक बार इस शो पर आना चाहती हूं, ताकि मेरी आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो सके. इस दौरान सिर्फ मेरी बेटी ने ही मेरा साथ दिया है और हम दोनों किराये के घर में रह रहे हैं. उम्मीद है कि अगर इस बार किस्मत ने साथ दिया, तो दस का दम से फिर एक बार मेरी जिंदगी में सुधार हो सकता है.
दिव्या पाल
हर तरफ लाइट्स. माथे पर पसीना. सुपरस्टार सेलिब्रेटी. सैंकड़ों दर्शक. सवालों की झड़ी और फिर एक
बड़ी इनामी धनराशि. ये सब हुआ था दस का दम की पहली कॉमनर विजेता विपुला रैना के साथ. साल 2008 की बात है. दस साल बीत चुके हैं. सलमान खान के साथ दस का दम का पहला सीजन लॉन्च हुआ था. इसके बाद साल 2009 में ही इस शो का दूसरा सीजन भी आया. लेकिन तीसरे सीजन के लिए इस रियल्टी शो को नौ साल इंतजार करना पड़ा. इस शो का पहला एपिसोड सभी ने देख लिया होगा, लेकिन हम आपको फ्लैशबैक में ले जाकर सुना रहे हैं पहले सीजन की पहली कॉमनर विनर की कहानी.
जिस कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने इस खेल को खेला और फिर जीतने के बाद जिस तरह सबकी आंखों
से आंसू छलक पड़े, उसे शायद ही उस एपिसोड को देखने वाला कोई भी दर्शक भुला सकता है.
विपुला दस का दम में भाग नहीं लेना चाहती थीं. उनकी मम्मी ने उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने
सवाल का जवाब दिया और वो ऑडिशन के लिए चुन ली गईं. उनसे पूछा गया कि शादी की रात को
कितने प्रतिशत भारतीय दूध पीते हैं. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया और फिर भूल गईं. वो अपनी
जिंदगी में व्यस्त हो गईं और तभी उन्हें कॉल आया कि वो सिलेक्ट हो गई हैं. उन्हें कनॉट प्लेस बुलाया
गया था. वो काफी देर से पहुंची, लेकिन फिर भी उनका ऑडिशन हो गया और उन्हें शो में भाग लेने
का मौका भी.
अब दस साल बाद विपुल जब हमें मिलीं, तो उनकी उम्र 57 साल हो चुकी है. उनका कहना है कि
जीती गई सारी रकम खर्च हो गई है. अब उनके सिर पर छत भी नहीं है. अब भी वो नौकरी ढूंढने के
लिए संघर्ष कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी कार भी बेच चुकी हैं. उनकी मौजूदा हालत काफी
खराब है.
उन्होंने शो से जीती गई सारी राशि अपने पति के बिजनेस में लगा दी थी. उनके बच्चे भी उनसे इस
बात पर नाराज हो गए. मगर विपुल का कहना है कि वो जानती थीं कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं
होगा, मगर फिर भी उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है.
उस वक्त विपुला एक फ्रीलांस कंसल्टेंट थीं. उन्हें कई तरह के लोन चुकाने थे. उन्होंने बताया , उस
समय मैंने घर की रजिस्ट्री कराने के लिए भी लोन लिया था, वो भी उतारा. पर्सनल लोन भी लिया था.
कार की ईएमआई देनी थीं, वो भी उतारीं. अब मैं फिर एक बार इस शो पर आना चाहती हूं, ताकि मेरी आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो सके. इस दौरान सिर्फ मेरी बेटी ने ही मेरा साथ दिया है और हम दोनों किराये के घर में रह रहे हैं. उम्मीद है कि अगर इस बार किस्मत ने साथ दिया, तो दस का दम से फिर एक बार मेरी जिंदगी में सुधार हो सकता है.
Post a Comment