हो जाइए तैयार, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में करेंगे दबंग सलमान !

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 को लेकर खास बिजी चल रहे है। पिछले कई दिनों से फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। सलमान इन दिनों जगह जगह जा कर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है । हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान से उनकी अपकमिंग फिल्मस के बारे में पूछा गया तो अपनी आऩे वाली फिल्मों के बारे में बताया है। सलमान ने कहा कि, उनके पास इस वक्त कई फिल्में है जिनमें दबंग 3, भारत, रेमो डिसूजा की डांस फिल्म, शेरखान और किक -2 । इसके अलावा वो नो एंट्री में एंट्री के सीक्वल में काम नहीं कर रहे है।

हालांकि इसी दौरान सलमान ने मजाक भरे अंदाज़ में ये जरूर कह दिया कि वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म भी करेंगे। अब इसी के चलते खबरें आने लगी है कि संजय की अपनी अगली पीरियड ड्रामा फिल्म में सलमान को तो नहीं ले रहे है। हालांकि खबरें आई थी कि संजय की अगली पीरियल ड्रामा एक फिक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सामने आया था। लेकिन अब सलमान की बातों से लग रहा है कि कहीं वो तो संजय की फिल्म में काम नहीं कर रहे है।

बता दें कि सलमान की रेस 3 इसी ईद पर 15 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नाडिज, डेजी शाह, बॉबी देऑल, अनिल कपूर और साकिब सलीम है। वहीं भंसाली कि आखिरी फिल्म पद्मावत थी जो इसी साल रिलीज हुई थी। सलमान और भंसाली एक साथ फिल्म हम दिल दे चुके हैं सनम में साथ काम कर चुके है।


No comments