Race 3 Box Office Collection : पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती हैं सलमान की रेस 3
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए सलमान को बधाई दी और ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद जताई. हर साल ईद के मौके पर फिल्म लेकर आने वाले सलमान इस बार एक्शन का फुल डोज लेकर आने वाले हैं. ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल 2018 की सबसे शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह अहम रोल में हैं.
ईद पर एक्शन में लौटे सलमान इससे पहले 'टाइगर जिंदा है' से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. अब भाई के फैन्स को रेस-3 से काफी उम्मीदें हैं. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रेस सीरीज की तीसरी फिल्म है. कहा जा रहा है कि सलमान की वजह से ये फिल्म रेस सीरीज की पिछली फिल्मों से अलग होने वाली है.
Post a Comment