सिर्फ 5 प्वाइंट्स में जानिए क्यों देखें सलमान खान की फिल्म 'RACE 3'

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, बॉबी देओल, साकिब सलीम, अनिल कपूर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह की फिल्म 'रेस 3' आज (शुक्रवार) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'रेस' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीड रोल में थे लेकिन 'रेस 3' में पहली बार सलमान खान नजर आ रहे हैं. बात दें, सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. तो आइए, सिर्फ 5 प्वाइंट्स में जानते हैं कि आखिर हमें फिल्म 'रेस 3' क्यों देखनी चाहिए?



1. फिल्म में है जबरदस्त एक्शन:
सस्पेंस थ्रिलर 'रेस 3' का निर्देशन कर रहे रेमो डिसूजा का कहना है कि 'रेस 3' से पहले की दो फिल्मों में सैफ ने अच्छा काम किया है, लेकिन इस बार दर्शकों को सलमान का तड़का देखने को मिलेगा और मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सलमान के स्टंट के सामने लोग सैफ को भूल जाएंगे.


2. फिल्म के गाने:
'रेस' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सभी गाने जबरदस्त हिट रहे हैं और इस बार भी 'रेस 3' में सारे गाने लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. फिल्म का एक गाना 'पार्टी चले ऑन' को अब तक काफी पसंद किया गया है. फिल्म के इस गाने को मीका सिंह और लूलिया वंतूर ने गाया है. गाने का लिरिक्स विक्की और हार्दिक ने दिया है. वहीं इसके लिरिक्स हार्दिक आचार्य ने लिखे हैं. गाने को डीजे चीट्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. साथ ही सलमान खान के डांस को इस गाने में नजरअंदाज करना भी गलत होगा क्योंकि गाने में वह बेहद ही मस्ती के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

3. फिल्म में सस्पेंस:
'रेस' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्में सस्पेंस थ्रिलर थी और उसी तर्ज पर 'रेस 3' की कहानी भी बुनी गई है. 'रेस' फ्रेंचाइजी की खासियत ही उसकी सस्पेंस कहानियां ही है, ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि 'रेस 3' भी एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी. वैसे भी फिल्म के ट्रेलर में कहा गया है कि जब आपके पास परिवार है, तो आपको दुश्मनों की जरूरत नहीं है... इससे साफ पता चलता है कि एक बार फिर परिवारों के बीच इस फिल्म की कहानी उलझने वाली है.

4. फिल्म के डायलॉग:
फिल्म 'रेस 3' में कई दमदार डायलॉग हैं, जैसे- ये रेस जिंदगी की रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही खत्म होगी. ऐसे कई डायलॉग फिल्म में हैं, जो फिल्म की कहानी में जान लाने के लिए काफी है.

5. सितारों का जमावड़ा:
इस फिल्म आपको एक नहीं कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं, जिन्हें पर्दे पर देखने में काफी मजा आने वाला है. सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, साकिब सलीम, अनिल कपूर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह का एक्शन आपके दिल को जीतने के लिए काफी होगा. 

No comments