सलमान खान की 'RACE 3' की जबरदस्त SPEED, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाया कमाई का रिकॉर्ड
'रेस' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों में सैफ अली खान लीड रोल में थे लेकिन 'रेस 3' में पहली बार सलमान खान का अंदाज दर्शकों को देखने को मिला है. यह फिल्म सीरीज अपनी सस्पेंस भरी कहानी के लिए जानी जाती है, लेकिन 'रेस 3' की कहानी उस तुलना में काफी ठंडी कही जा रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 29.17 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ यह इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. 'रेस 3' के बाद ओपनिंग की मामले में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' (25.10 करोड़), दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' (19 करोड़) और करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की 'वीरे दी वेडिंग' (10.70 करोड़) फिल्में रही हैं.#Race3 records a GIGANTIC START, despite pre-Eid making a dent in its business... Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far]... Fri ₹ 29.17 cr. India biz... With #Eid festivities commencing today [Sat], #Race3 is expected to post MASSIVE NUMBERS.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018
बात दें, सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. इस फिल्म के साथ ही एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर पर्दे पर अपने स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं.TOP 5 - 2018— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018
Opening Day biz...
1. #Race3 ₹ 29.17 cr
2. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
3. #Padmaavat ₹ 19 cr
[Thu release; incl Wed previews ₹ 24 cr]
4. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
5. #PadMan ₹ 10.26 cr
India biz.
[Hollywood films not included]
Post a Comment