इस एक्टर ने कंप्लीट किया ‘टाइगर...’ का शूट, इस दिन रिलीज होगा टीजर !

मुंबई. सलमान और स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का टीजर 15 से 18 नवंबर के बीच कभी भी रिलीज किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों टीजर पर काम जारी है। अंगद बेदी ने ‘टाइगर...’ में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा... “Finally! It’s a wrap on Tiger Zinda Hai. Salman Khan bhai, Ali Abbas Zafar sir thank you for putting faith in me. Respect,”.

No comments