वन विभाग के दफ्तर में सलमान खान के साथ क्या-क्या हुआ था, वायरल VIDEO में देखें

काला हिरण शिकार मामले में 20 साल बाद जोधपुर की कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सलमान खान को दोषी ठहराया है. वहीं अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो साल 1998 का है जब काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें वन विभाग के दफ्तर में ले जाया गया था. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते.

वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान वन विभाग के अफसरों के साथ बैठे हैं. वन विभाग के अधिकारी उनसे उनके द्वारा दिए गए बयानों की कॉपी पर साइन करने को कह रहे हैं. इस दौरान सलमान थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को desitube के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 1 और 2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर में देर रात लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था. मामले में पेश किए गए गवाहों ने कोर्ट को बताया था कि सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया तो उस समय ये सभी आरोपी जिप्सी गाड़ी में सवार थे. उन्होंने बताया कि जिप्सी में मौजूद सभी सितारों ने सलमान को शिकार करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर सभी गांववाले वहां एकत्र हो गए थे. गांववालों के आने के बाद सलमान वहां से गाड़ी लेकर भाग गए थे और दोनों हिरण वहीं पड़े थे.

ये भी पढ़ें: काला हिरण केस: एक आरोपी ऐसा भी, जिसे 20 साल बाद भी पकड़ नहीं पाई पुलिस

चार मामलों में फंसे हैं सलमान
बता दें कि सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में चार मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से तीन मामले हिरण शिकार के और एक अवैध हथियार रखने के लिए दर्ज किया गया था. इनमें से दो मामलों पर सलमान को कोर्ट ने सजा सुनाई थी और उन्हें जेल जाना पड़ा था. वहीं अवैध हथियार रखने के मामले में कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था और अब सलमान के खिलाफ इस चौथे मामले पर फैसला आया है.

No comments